जिले में अब ईपीओएस से मिलेगा उपभोक्ताओं को राशन:राजेश कुमार, शासन ने द्वारा ईपीओएस की प्रथम खेप जनपद को मिली
जिले में अब ईपीओएस से मिलेगा उपभोक्ताओं को राशन:राजेश कुमार, शासन ने द्वारा ईपीओएस की प्रथम खेप जनपद को मिली
हापुड़।
राशन वितरण में व्याप्त भ्रष्टïाचार समाप्त करने के लिए ईपीओएस
इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ सेल से राशन वितरण करने के निर्देश जारी किये
है। इसके लिए शासन द्वारा भेजी गयी ईपीओएस मशीन की प्रथम खेप जनपद को
प्राप्त हो गयी है।
जनपद के शहरी व देहात क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें
संचालित है। जहां से प्रतिमाह राशन विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं द्वारा
इलेक्ट्रानिक मशीन में अंगूठा लगाकर शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में
राशन दिया जा रहा है। लेकिन समय समय पर प्रदेश में राशन विक्रेताओं
द्वारा कम राशन देने की शिकायतें जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
साथ खाद्य एवं रसद विभाग के उट्टचाधिकारियों से करते आ रहे है।
शासन ने राशन वितरण में व्याप्त भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगाने के
लिए ईपीओएस इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ सेल से उपभोक्ताओं को राशन देने का
निर्णय लिया। ईपीओएस से राशन मिलने से राशन वितरण में व्याप्त
भ्रष्टïाचार समाप्त होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा भेजी गयी
ईपीओएस प्राप्त हो गयी है। अब शीघ्र ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर
ईपीओएस से उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जायेगा। इसके लिए पहले आपूर्ति
विभाग के अधिकारियों व राशन विक्रेताओं को टे्रनिंग दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि शासन से प्रथम खेप में इलेक्ट्रानिक कांटे
प्राप्त हुए है। मशीन प्राप्त नहीं हुई है। मशीन प्राप्त होने व ट्रेनिंग
होने के बाद उपभोक्ताओं को ईपीओएस मशीन से राशन मिलने लगेगा।