जल दोहन पर नहीं लगी रोक
जल दोहन पर नहीं लगी रोक दिये थे नोटिस स्याना मार्ग पर कई डगो पर होता है जल दोहन राहगीरों को परेशानी
गढ़मुक्तेश्वर देश प्रदेश की सरकारें गिर रहे भू गर्भीय जल स्तर से चिन्ति होक कई अभियान चलाये हुए है और एक एक बूंद कीमती बताकर जल संचय करने का संकल्प करा रहे है। वही नगर के स्याना मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा डगो पर वाहनों की धुलाई के लिए जल दोहन किया जा रहा है। एक वाहन की धुलाई में हजारों लीटर जल बहाकर बर्बाद किया जाता है। हिसाब लगाकर देखे तो छह डगों पर मामूली एक डग पर दस वाहन तो कुल 60 वाहनों की धुलाई में 60 हजार लीटर जल दोहन कर बर्बाद किया जा रहा है। एसडीएम र्अंकत कुमार वर्मा को शिकायत की तो उस पर नगर पालिका ने डग संचालको को नोटिस दे दिये थे तथा 25 हजार रुपये जुमाने की चेतावनी दी थी उसके बाद भी जल दोहन रुक नहीं पाया है।