चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर झूमा नूरपुर गांव ,ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर झूमा नूरपुर गांव ,ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां
हापुड़
हापुड़। देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जानें की घोषणा पर उनकी जन्मस्थली नूरपुर की मढ़ैया में ग्रामीण झूम उठे। पूरे गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी गई और गांव में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। उनके परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का जन्म हापुड़ तहसील के बाबूगढ़ छावनी स्थित नुरपुर की मढ़ैया में 23 दिसंबर 1902को हुआ था।
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नुरपुर में भारत रत्न की घोषणा के बाद से गांव में राजनीतिक लोगों का आना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने जमकर खुशियां मनाई।
जंयत चौधरी के चचेरे भाई व भाजपा विधायक हरेन्द्र चौधरी व उनकी पत्नी ममता प्रमुख ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए खुशियां मनाई।
गांव में पूर्व उपप्रमुख सुमेर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा से गांव में उत्साह का माहौल है। सब राजनीति दल केवल फर्जी बातें करते थे, परन्तु मोदी ने ही चौ साहब को भारत रत्न देनें की घोषणा से सबका दिल जीत लिया है।
गांव प्रधान पद्म सिंह का कहना हैं कि पूर्व पीएम को भारत रत्न की घोषणा से भाजपा ने सिद्ध कर दिया कि केवल भाजपा ही जाटों की असली हितेषी है,गांव में सभी लोग भाजपा का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
ग्रामीण राजवीर सिंह,महावीर सिंह,बाबी ठेकेदार, जतनवीर सिंह,सतीश चौधरी आदि ने भी खुशी मनाते हुए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयंत का भाजपा के साथ जानें का निर्णय बहुत ठीक है। सभी लोग बहुत खुश हैं।
उधर महिलाओं ने भी गीत गाते हुए नृत्य किया और गांव में मिठाईयां बांटी,पूरे गांव में दीपावली जैसा माहौल है ।