ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingBusinessCrime News

साइबर ठगों का नया कारनामा, बातों-बातों में लगा दिया लाखों का चूना

साइबर ठगों का नया कारनामा, बातों-बातों में लगा दिया लाखों का चूना

साइबर ठगों का नया कारनामा, बातों-बातों में लगा दिया लाखों का चूना 

Faridabad News : साइबर ठग आए दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं। इससे बचने का एकमात्र उपाय आपकी सतर्कता और सावधानी है। क्योंकि आए दिन लुभावने और धन दोगुना करने वालों मैसेज और फोन कॉल्स लोगों को आ रहे हैं। इनके झांसे में न आएं। अगर लालच में फंसे तो साइबर ठग आपको पलक झपकते चूना लगा देंगे। ऐसे ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें सेक्टर-28 निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने वीडियो सब्सक्रिप्शन के नाम पर 1.91 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब के तहत वीडियो को सब्सक्राइब करने का टास्क दिया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

वीडियो सब्सक्रिप्शन के नाम पर बने शिकार
पीड़ित अंजन पांडेय ने शिकायत में बताया कि एक जून को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। उसमें मैसेज करने वालों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया था। उन्होंने व्हाट्सएप पर ही जॉब करने की हामी भर दी। इसके बाद उनके पास एक लिंक आया। लिंक पर वीडियो सब्सक्राइब करने का टास्क था। उसमें उन्हें हर सब्सक्राइब पर 50 रुपये मिलते। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने टास्क देकर इंवेस्ट करने का झांसा दिया। साथ ही उनसे से मोटी कमाई का झांसा देकर इंवेस्टमेंट कराकर 1.91 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों तलाश में जुटी है।

कैसे करें शिकायत
अनजान नंबर से चैटिंग या दोस्ती, घर बैठे जॉब ऑफर आदि मैसेज और फोन कॉल आपको आ रहा है तो सतर्क हो जाएं और तुरंत नंबर ब्लॉक कर दें। इनमें से आपके साथ यदि कोई भी घटना होती है तो आप कॉल करके साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साइबर क्राइम की पूरी जानकारी देने से आपको साइबर ठगी के पैसे भी मिल सकते हैं।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page