Crime News:- भतीजो ने कि अपने चाचा के साथ बेदर्दी से मारपीट
भतीजो ने कि अपने चाचा के साथ बेदर्दी से मारपीट
चारों के खिलाफ चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात में एक व्यक्ति ने अपने सगे भतीजों पर मारपीट कर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चारों भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित ताराचन्द पुत्र सोहन लाल निवासी अनुज विहार सोटावाली ने बताया कि वह 23 मई को सब्जी मण्डी में सुबह अपने भाई से अपने उधार के 50 हजार रुपये का तगादा कर रहा था। अपने पिता से तगादा होता देखकर मेरे भाई के चारों पुत्रों ने मोहित, राहुल, शिवा उर्फ काले व अमर लाठी व डंडे लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट व गाली गलोच करने लगे। उसने जब इसका विरोध किया तो उसे और ज्यादा पीटकर घायल कर दिया। घायल करने के बाद चारों भतीजों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद वह अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
8 Comments