fbpx
ATMS College of Education
BreakingCrime NewsHapurNewsSimbhaoliUttar Pradesh

सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद भी पड़ौसी नहीं बनने दे रहे हैं मकान

सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद भी पड़ौसी नहीं बनने दे रहे हैं मकान

महिला का मकान बनने में विरोधी डाल रहे हैं अड़ंगा

हापुड़, 
मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर एक महिला ने कुछ लोगों पर मकान के निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला अनीसा निवासी ग्राम वेट ब्लाक व
थाना सिम्भावली ने पत्र में कहा है कि आबादी में शफीका पत्नि अनीस से उसने एक प्लाट खरीदा था। बैनामा लिखाते वक्त गलती से गलत खसरा नम्बर पड़ गया । जिसे उसने बाद में सही करा लिया था। अब इस प्लाट पर वह निर्माण कार्य कर रही है, लेकिन उसके गांव के कुछ लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को झूठी सूचना देकर उसके मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। तहसीलदार स्वंय मौके पर आकर जांच करके जा चुकी है और उन्होंने सबकुछ सही पाया है। इसके बावजूद कोई न कोई अड़ंगा आए दिन डाला जाता है। जिसके चलते उसके परिवार के लिए मकान की छत मयस्सर नहीं हो पा रही है। उसने मामले की गंभीरता से जांच कराकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page