मुहम्मद इस्माइल अली को नीट परीक्षा पास करने पर उनके आवास पर बधाई दी गई
मुहम्मद इस्माइल अली को नीट परीक्षा पास करने पर उनके आवास पर बधाई दी गई
नीट का एग्जाम क्लियर करने पर हापुड़ के कांग्रेस जनों ने दी बधाई
डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं – इस्माईल अली
हापुड़। सोमवार को कांग्रेस जन जनपद हापुड़ के ग्राम सलाई में पहुंचे। जहां उन्होंने मोहम्मद इस्माईल अली को नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके आवास पर जाकर बधादी दी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया हैं। मंगलवार को सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जकारिया मनसबी ने इस्माईल अली को नीट का एग्जाम उत्तीर्ण करने पर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। आपको बता दें कि इस्माईल अली ने ऑल इंडिया स्तर पर 15693 वीं रैंक प्राप्त की हैं। इस्माईल की इस सफलता से परिवार जनों में खुशी का माहौल हैं। इस्माईल ने कहा हैं कि अपनी इस सफलता का श्रेय वे अपने परिवार जनों, मित्रों और शिक्षको को देते हैं। उन्होंने कहा हैं कि वे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। बधाई देने वालों में विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, भूरे खां, शाने आलम प्रधान, डॉक्टर नाजिम, जफर आलम, आरिफ प्रधान, जुल्फिकार, हुसने आलम, नदीम, अब खालिक, डॉक्टर अलाउद्दीन, डॉक्टर शादाब आदि लोग मौजूद रहें.!
7 Comments