Movie Review: वेब सीरीज Citadel ने मचाई धूम, तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी नं0 1 वेब सीरीज
Movie Review: प्रियंका ने अपने करियर में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक काफी संघर्षों का सामना किया है। प्रियंका की वेब सीरीज Citadel ने दुनिया में धूम मचा रखी है। 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज दुनिया की नं0 1 वेब सीरीज बन चुकी है। रूसो ब्रदर्स की इस स्पाई थ्रिलर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अलावा रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) भी हैं। इस वेब सीरीज ने सक्सेशन और द मंडलोरियन जैसी हिट सीरीजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अभी तक 2 एपिसोड रिलीज हुए हैं।
लोकप्रियता चार्ट में अव्वल रही सिटाडेल
रिपोर्टस की मानें तो 1125 के स्कोर के साथ यह वेब सीरीज अव्वल रही है। दूसरे स्थान पर ‘स्वीट टूथ’ रही है। सुपर इंटेलिजेंट एजेंट के रोल में स्टैनले (Stanley Tucci) कोशिश तो करते हैं, मगर उनकी परफॉरमेंस में ये सेन्स नजर आता है कि ”ये तो मैं बहुत बार कर चुका हूँ”।
कहानी का सार
Citadel एक स्वतंत्र खुफिया जासूसी एजेंसी है जो किसी एक देश के लिए काम नहीं करती है। यह संस्था ठेके पर किसी भी देश के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा लेती है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन दोनों खतरनाक जासूस बने हैं।
मिशन इम्पॉसिबल, जेसन बॉर्न, जेम्स बॉन्ड, किंग्समेन जैसी पॉपुलर स्पाई थ्रिलर कहानियों को जूसर में डालकर निचोड़ने से Citadel जैसा कुछ हासिल होता है। स्पाई एक्शन वाले शोज से आपको पाथ ब्रेकिंग ट्विस्ट और एक्शन सेट पीस की उम्मीद रहती है। मगर सिटाडेल हार्ट ब्रेकिंग ज्यादा फील होती है।
इस वेब सीरीज को जिस इरादे से बनाया गया है वह पूरी तरह सही साबित हुआ है। सीरीज की कास्टिंग काफी अच्छी है। सभी कलाकारों ने इस वेब सीरीज में अच्छा कार्य किया है। सीरीज के स्टंट भी काफी प्रभावशाली हैं। रिचर्ड मेडन की कद काठी, फुर्ती और बॉडी लैंग्वेज किसी जासूस या सीक्रेट एजेंट के लिए काम करने वाले शख्स जैसा महसूस होता है।
यह वेब सीरीज कुल 6 एपिसोडस की सीरीज है जिसमें अभी तक केवल 2 एपिसोड्स ही बने हैं। जिनको देखकर लग रहा है कि पहले 2 एपिसोड्स में इतने क्रूर नतीजे पर पहुंचना थोड़ी जल्दबाजी नजर आती है।
8 Comments