माँ ने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की
माँ ने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की
बागपत:
बागपत के सिनौली गांव में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से अभद्रता की और घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर परिजनों के साथ थाने पहुंची और बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति बीमार है, बेटा शराब पीता है
रविवार को सिनौली गांव निवासी बुजुर्ग महिला सोमवती देवी ने बताया कि उनके पति गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका एक इकलौता बेटा है, जो शराब का आदी है. वह आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगता है। मना करने पर वह पत्नी, बच्चों व उनके साथ गाली-गलौज करता है। आवेदिका ने बताया कि 17 अगस्त की देर शाम वह घर पर आराम कर रही थी, तभी उसका बेटा मनोज उर्फ बिट्टू शराब के नशे में घर आया और ईंट-पत्थर से दरवाजे व घरेलू सामान को तोड़-फोड़ करने लगा.
बहू ने समझाने की कोशिश की
घर में मौजूद बहू मीनाक्षी और बेटी राखी ने उसे समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया और धमकाने लगे कि अब तेरा खेल खत्म कर देंगे। उसके बेटे ने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी। कार्यवाहक एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनोज उर्फ बिट्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।