मां-बेटी के साथ घर में घूसकर की मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मां-बेटी के साथ घर में घूसकर की मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हापुड़,
गुरूवार को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ल बुलन्दशहर रोड स्थित किला कौना काली मस्जिद निवासी महिला ने अपने व बेटी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कौना काली मस्जिद निवासी महिला अफशा ने आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है कि वह व उसकी बेटी गुरूवार को घर पर अकेली थी तभी उनसे रंजिश रखने वाले सचिन जिंदल तथा वाहब अपने साथी शाहरूख,शादाब,छोटे,भूरा व चमन के साथ घर में घूस लाठी डंडें व लोहे की रोड लेकर घूस आये और दोनो के साथ मारपीट करने लगे।पीडिता ने बताया कि जैसे-तैसे करके उसने आरोपियों से अपनी व बेटी की जान बचाई।पीडिता ने बताया कि वे सातों लोग ने जाते वक्त उसके पति तथा बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।
वही मौहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरें में पूरी घटना कैद हो गई तथा घटना के वक्त मौके पर मौजूद पास के ही रहने वाले सिकंदर,अजमत तथा अनीस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूरी घटना की गवाही दी है।
पीडिता ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों की धमकी से वह बहुत ही भयभीत है उसे अपने व परिवार के साथ कुछ अप्रिय घटना होने की आशंका है।इसलिये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।
10 Comments