मौनटैनो का प्रेगनेंसी का 8वां महीना, फिर भी लगाई सबसे तेज दौड़
मौनटैनो का प्रेगनेंसी का 8वां महीना, फिर भी लगाई सबसे तेज दौड़
जहां एक ओर गर्भवती औरतों को आठ महीने में हिलने में भी मुसीबत होती है, वहीं इस औरत ने प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में दौड़ कर अजूबा ही कर दिखाया है।
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली 34 साल की एलीशिया मौनटैनो प्रेगनेंसी के आठवें महीने में हैं। लेकिन फिर भी रेस को लेकर उनका जोश और जीतने का जज्बा इतना ज्यादा था कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी को इस बीच नहीं आने दिया।
हम सभी जानते हैं कि 800 मीटर का मतलब किसी बड़ी सी फील्ड का लगभग चार चक्कर के बराबर होता है।
एलीशिया के पेट में आठ महीने का बच्चा पल रहा है और उन्होंने तब भी 800 मीटर दौड़ को 2 मिनट 32 सेकंड में पार कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
इसके लिए उन्होंने ट्रेनर्स और डॉक्टरों के पूरे निरीक्षण में ही रोज प्रैक्टिस की और उनकी इजाजत से ही 800 मीटर की दौड़ लगाई। था बड़ा चैलेंज
जब अपने आठवें महीने में हर महिला आराम कर रही होती है, उस भारी वक्त में एलिशिया धूप में दौड़ती रहती थी।
ये यकीनन अपने आप में एक बड़ी बात है। वो प्रेग्नेंट होते हुए भी दौड़ लगाने वाली पहली ओलंपियन बन गई हैं।
जब उन्होंने दौड़ खत्म की तो पूरी पब्लिक ने खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और उनके इस कदम के लिए उनकी तारीफें की।
मैं बारम्बार सेल्यूट करता हूं बहन को और इसकी मेहनत और जज्बे को