मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

हापुड़

हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बंटी (36) निवासी छपकौली गांव थाना बाबूगढ़ के रूप में हुई है।

गांव छपकौली निवासी बाबूराम ने बताया कि उसका भतीजा बंटी नशे का आदी था। जिसके चलते उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं था। बृहस्पतिवार की शाम बंटी घर से कहीं चला गया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उन्हें हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर बंटी की मौत होने की सूचना दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version