श्री रामजन्म भूमि पाटोत्सव पर कार्यक्रम के लिए आयोजित हुई बैठक,480 वर्षों लंबी की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का 22 जनवरी को होगा लोकार्पण – दीपक अग्रवाल
श्री रामजन्म भूमि पाटोत्सव पर कार्यक्रम के लिए आयोजित हुई बैठक,480 वर्षों लंबी की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का 22 जनवरी को होगा लोकार्पण – दीपक अग्रवाल
हापुड़
श्री रामजन्म भूमि पाटोत्सव समिति के द्वारा आगामी 22 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम करने के लिए एक बैठक का आयोजन दीपक अग्रवाल के निवास स्थान पर किया गया।
बैठक में दीपक अग्रवाल ‘माइक्रोप्लेक्स’ ने बताया कि 480 वर्षों लंबी की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी को हो रहा है, जिसमें भगवान श्रीराम अपने बाल्य रूप में स्थापित किये जायेंगे। यह पूरे भारतवर्ष के लिए एक गौरव व सांकृतिक उत्कर्ष का क्षण है। भारत ही नहीं पूरे विश्व के अनेक देशों में इस दिन असंख्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में समिति द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को रेलवे रोड पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बाहर से आये कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।
अशोक छारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर की अनेक संकीर्तन मंडलियों के सहयोग से नगर के प्रत्येक क्षेत्र से संकीर्तन निकाला जायेगा, जो रेलवे रोड पर आकर भव्य कार्यक्रम का रूप लेगा।
बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी ने कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख रूप से तरुण बाटला, सुधांशु माहेश्वरी, अनुज लकड़ी वाले, मनोज आत्रे, विनोद गुप्ता, पंकज वृन्दा, मुकुल मित्तल, मोहित अग्रवाल, नवीन सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, भुवन जैन आदि उपस्थित रहे।
श्री राधे राधे सेवा परिवार से राजीव बाटला , श्री हरमिलाप संकीर्तन मंडल से चरणजीत मुटरेजा , श्री रमन बिहारी सेवा समिति से त्रिलोक भसीन , हनुमान मंदिर सभा से अश्विनी छाबड़ा ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया