वंश व अरिहंत मेडिकल स्टोर से लिए गए दवाओं के नमूने हुए फेल
वंश व अरिहंत मेडिकल स्टोर से लिए गए दवाओं के नमूने हुए फेल
हापुड़
हापुड़। औषधि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों से लिए गए दो दवाइयों के नमूने जांच में फेल हो गए। एजेंसी संचालकों और दवाई निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है। नोटिस के दिए गए जवाब के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर से दवा के नमूने लिए थे। अर्जुन नगर स्थित वंश मेडिकल एजेंसी और स्वर्ग आश्रम रोड स्थित अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर्स से बीटामीथासोन और निकोरेंडिल दवाई के नमूने भी शामिल थे। जांच में बीटामीथासोन का नमूना की जांच रिपोर्ट 69 प्रतिशत और निकोरेंडिल की जांच रिपोर्ट 35 प्रतिशत मिली। रिपोर्ट के आधार पर विक्रेताओं और दवाई निर्माण कंपनी को नोटिस जारी किया है।