इंटरलॉकिंग कार्य के चलते के कई ट्रेनें रहेगी निरस्त, यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते के कई ट्रेनें रहेगी निरस्त, यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
हापुड़। रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन दोबारा से निरस्त कर दिया गया है। अब नौ व दस सितंबर को ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। इसके साथ ही सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन भी 12 सितंबर तक निरस्त रहेगा।
लखनऊ रेलमंडल के गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्ड में रीमाडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है और अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली चंपारण सत्याग्रह व सत्याग्रह भी शामिल है। आनंद विहार से चलकर बापूधाम मोतिहारी को जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस नौ सितंबर को निरस्त रहेगी। जबकि बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार आने वाली ट्रेन दस सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके साथ ही रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 सितंबर तक और रक्सौल से आनंद विहार की तरफ आने वाली ट्रेन 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि गोरखपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।