व्यक्ति की मौत, बेटों व भाई पर अपहरण कर हत्या का आरोप
व्यक्ति की मौत, बेटों व भाई पर अपहरण कर हत्या का आरोप
मोदीनगर
इलाज के लिए मोदीनगर आए दीपक की गुरुवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे और भाई पर अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
दीपक का रिश्ता मेरठ की रेशमा से था
खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम से शव नहीं लौटाया गया था। कोतवाली क्षेत्र की कृष्णानगर कॉलोनी का दीपक कुमार इन दिनों मेरठ में रह रहा है। जबकि उनकी पत्नी पूनम और बेटे शेखर और शिवम मोदीनगर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दीपक का रिश्ता मेरठ की रेशमा से था। पिछले कुछ दिनों से दीपक की तबीयत खराब चल रही थी. इसलिए रेशमा गुरुवार को दीपक को लेकर मोदीनगर में एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंची।
रेशमा ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी
इसकी जानकारी जब दीपक के परिजनों को हुई तो बेटे शेखर, शिवम और भाई माेनू मौके पर पहुंचे और दीपक को रेशमा की कार से जबरन खींचकर ले गए। इसमें रेशमा की कार का शीशा भी टूट गया. रेशमा ने डायल 112 पर दीपक के अपहरण की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। इसी बीच पता चला कि दीपक की गाजियाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस रेशमा को लेकर गाजियाबाद पहुंची। वहीं, रेशमा ने दीपक के बेटे और भाई पर हत्या का आरोप लगाया। इसलिए पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुक्रवार देर शाम तक शव मोदीनगर नहीं पहुंचा था। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि रेशमा की शिकायत पर मोनू, शेखर और शिवम के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पूनम ने रेशमा पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया
दीपक की पत्नी पूनम ने रेशमा पर दीपक की हत्या का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूनम का आरोप है कि रेशमा ने दीपक को जबरदस्ती जहर दे दिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. जब मीनू को इसकी जानकारी हुई तो वह दीपक को बचाने के लिए दौड़ा। दीपक को पहले मोदीनगर के एक अस्पताल में दिखाया गया, जहां से उसे गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। रेशमा अपने पति की मौत की जिम्मेदार है।