इंजीनियरिंग कालेज में लूटपाट का खुलासा नहीं, पुलिस अटकी सीसीटीवी फुटेज पर
इंजीनियरिंग कालेज में लूटपाट का खुलासा नहीं, पुलिस अटकी सीसीटीवी फुटेज पर
हापुड़।
पिलखुवा स्थित एमएलसी के कालेज में हुई वारदात को खोलने को लेकर पुलिस आस पास के कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। पिलखुवा क्षेत्र के परतापुर रोड स्थित आरकेजी इंजीनियरिंग कालेज में रविवार देर रात को कालेज की दीवार कूदकर घूसे दस हथियार बंद बदमाशों ने गार्डो को बंधक बनाकर कालेज प्रांगण में ट्रांसफार्मर का सामान, नगदी आदि लूट कर ले गए थे। गार्डो को बदमाशों ने कमरे में बंद कर कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गए। कमरे की खिड़की से गार्डो के शोर मचाने पर लोगों ने गार्डो को बंधक मुक्त कराया था। गार्डो ने पुलिस व कालेज के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
वारदात के समय कालेज के बाहर लगा कैमरा बंद- पुलिस ने जब आस पड़ोस के कैमरों को खंगाला तो कालेज के बाहर खंबे पर नगर पालिका का कैमरा लगा हुआ था। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो कैमरा बंद था। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।