मेरठ से लापता MBA छात्रा की लोकेशन राजस्थान में मिली
मेरठ से लापता MBA छात्रा की लोकेशन राजस्थान में मिली
मेरठ
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा निवासी चार दिन से लापता एमबीए छात्र की लोकेशन राजस्थान में मिली है। लालकुर्ती पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हो गई है। स्वजन ने होटल में काम करने वाले एक युवक पर छात्रा के अपहरण का शक जताया है। कसेरूखेड़ा निवासी छात्रा मवाना रोड स्थित एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। इस समय छात्र की परीक्षा चल रही है. परीक्षा केंद्र परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज में है।
छह अगस्त को छात्रा परीक्षा देने के लिए घर से निकली, लेकिन घर नहीं लौटी. परिजन कॉलेज गए तो पता चला कि छात्रा परीक्षा देने कॉलेज ही नहीं आई। परिजनों ने जान-पहचान वाले स्थानों पर छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
इसके बाद परिजनों ने लालकुर्ती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसका आरोप है कि होटल में रुका एक युवक उसे परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस को सर्विलांस के जरिए छात्र की लोकेशन मिली तो सबसे पहले वह दिल्ली में मिली। पुलिस टीम दिल्ली पहुंची तो छात्र नहीं मिला। दूसरी लोकेशन राजस्थान में मिली है. पुलिस की एक टीम अब राजस्थान के लिए रवाना हो गई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जायेगा.