कसेरठ बाजार में रामलला की मंदिर में प्रतिष्ठा का दिखाया गया लाईव प्रसारण
कसेरठ बाजार में रामलला की मंदिर में प्रतिष्ठा का दिखाया गया लाईव प्रसारण
हापुड़।
550 वर्षो के लम्बे इन्जार के बाद आज अवध (अयोध्या) में प्रभु श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
इस अवसर पर नेता जी नरेश कसेरा मार्ग पर एक बफ LED स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का का सीधा प्रसारण सभी दुकानदारों ने मिलकर देखा, इस कार्यक्रम में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया और सभी ने पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम नाम के जयकारे लगा कर पूरे माहौल को राममय कर दिया।
इस मौकें पर दुकानदारो ने भी राम भजनों पर नृत्य कर खुशिया मनायी, साथ मे मिठाई, प्रसाद, चाय, लड्डू का प्रसाद वितरण की ओर बधाई दी।
इस अवसर पर महामंत्री गोविंदअग्रवाल ने कहा देश मे ही नही पूरे विश्व मे भगवान राम का मन्दिर बनने की ख़ुशी है। वरिष्ठ मंत्री योगेन्द्र अग्रवाल मोनू ने कहा की आज हम सनातनी हिन्दुओ के लिए गौरव का विषय है कि राम लला टेंट से निकल कर आज भव्य मंदिर में विराज मान हो गए, इस मंदिर निर्माण को सार्थक करने में अनगिनत लोगो ने बलिदान दिया है तब कही जाकर मंदिर निर्माण हो पाया है। आज का दिन हम सब के लिए गर्व का दिन है कि हम इस ऐतिहासिक पल को अपनी आँखों से देख रहे है।
कार्यक्रम में अध्य्क्ष जितेन्द्र जैन जिम्मी, महामंत्री गोविन्द अग्रवाल,चेयरमैन अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, अनिल सिंहल,नवनीत गोयल,पुनीत गोयल,दिनेश सिंहल, सिद्धार्थ सिंहल, किशन चंद, प्रदुल अग्रवाल,अंकुर जिंदल,चन्डी प्रसाद, अमित शर्मा, आशीष, अंकुर, बंसल,योगेश जैन, आदि भक्त मौजूद रहे।