शरीर की एक-दो नहीं, कई परेशानियां दूर करती है मुलेठी की चाय
शरीर की एक-दो नहीं, कई परेशानियां दूर करती है मुलेठी की चाय
लाइफस्टाइल
लिकोरिस-टी यानी मुलेठी चाय आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। मुलेठी एक तरह की जड़ी बूटी होती है, जो कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसका इस्तेमाल सर्दियों में खुद को गर्म रखने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आयुर्वेद चिकित्सा में बहुत सारी औषधियों को बनाने में भी होता है। वैसे तो मुलेठी के अनेकों फायदे हैं लेकिन इसकी गर्म तसीर की वजह से ये सबके स्वास्थ्य के लिए से फायदेमंद नहीं होती है।
सर्दियों में इसका उपयोग चाय या काढ़ा बनाने में होता है। इसके अलावा इसके मीठे स्वाद की वजह से मुलेठी का बहुत सारी डिशेज जिसमें गुड़ हो इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही बहुत सारी कैंडीज भी बनाई जाती हैं। देखा जाए तो मुलेठी के बहुत सारे आश्चर्यजनक फायदे हैं जिनकी गिनती करना मुश्किल है।
तो आइए जानते हैं मुलेठी के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में
तनाव कम करता है
मानसिक स्वास्थ्यको तंदुरुस्त रखने में भी मुलेठी बहुत ही फायदेमंद होती है। इसलिए इसका सेवन समय-समय पर हमेशा करना चाहिए।
सर्दी, जुकाम, खांसी में आराम मिलता है
यह एक नेचुरल ब्रोंकोडायलेटर है। सर्दियों मे हम सभी सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से अक्सर घिर ही जाते हैं ऐसे में मुलेठी की चाय या काढ़े से हमें बहुत आराम मिल सकता है। यह खासकर सूखी खांसी में बहुत ही फायदेमंद हो सकती है।
मुलेठी से महिलाओं में होने वाला PCOD (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज) और PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) के लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मुलेठी ऐसी स्थिति में महिलाओं में अनियमित पीरियड्स और उसकी वजह से बढ़ने वाले मोटापे को भी कम करने में मदद करती है।