हापुड़ की पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीतू बाटा सहित चार को आजीवन कारावास, पुलिस की वर्दी पहनकर की थी हत्या
हापुड़ की पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीतू बाटा सहित चार को आजीवन कारावास, पुलिस की वर्दी पहनकर की थी हत्या
हापुड़/बुलंदशहर।
हापुड़ की पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीतू सिंह के पति युद्धवीर सिंह बाटा की हत्या कर दी गई थी। हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी नीतू सिंह ने अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पहनकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोर्ट ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि 5 फरवरी 2012 को थाना अगौता में वादी पप्पू उर्फ शेखर उर्फ हरिओम पुत्र धीरा सिंह निवासी गांव पवसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी बाला देवी दूसरे कमरे में सोई हुई थी। देर रात कुछ लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए घर का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने उसके बारे में पूछते हुए बाला की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
कोर्ट ने चारों दोषियों को आजीवन कारावास व जुर्माना की सजा सुनाई है।