fbpx
ATMS College of Education
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

हापुड़ में हुआ बड़े पैमाने पर सट्टा रैकेट का खुलासा,17 सटोरिएं गिरफ्तार,सवा लाख रुपए व 18 मोबाइल बरामद,सटोरियों में मचा हड़कंप

हापुड़ में हुआ बड़े पैमाने पर सट्टा रैकेट का खुलासा,17 सटोरिएं गिरफ्तार,सवा लाख रुपए व 18 मोबाइल बरामद,सटोरियों में मचा हड़कंप

हापुड़

थाना हापुड़ पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर 17 सटोरियों को गिरफ्तार कर 1,14,895/- रुपयेनकदी, 18 मोबाईल फोन (12 टच स्क्रीन मोबाइल व 06 की-पेड मोबाइल), 5 कैलकुलेटर, लैपटॉप मय चार्जर, 74 रशीद बुक, 28 रजिस्टर, 6 डेली डायरी, 537 ताश की गड्डी.01 क्यूआर कोड, 3 फ्लैक्स बोर्ड, पेनआदि बरामद किया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ नगर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलते समय 17 सटोरियों मीनाक्षी रोड़ निवासी राजेन्द्र उर्फ राय पुत्र भगवत प्रसाद ,. शक्ति सिंह पुत्र पप्पू सागर, शोभित पुत्र जोगेन्दर निवासी मो० शास्त्री नगर मीनाक्षी रोड , वेदप्रकाश पुत्र मुखराम निवासी भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ ,. कमल पुत्र बेदप्रकाश निवासी भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ, महेन्द्र पुत्र डालचन्द निवासी म०न० 288 गली नं0 06 मौ० भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ 7. भविष्य पुत्र महेन्द्र निवासी म०न0 288 गली नं0 06 मौ० भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ, नासिर पुत्र नवाबुद्दीन निवासी मो० सोफियान थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़, कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम केली थाना खरखौदा, मदन लाल पुत्र बाबूराम निवासी मो० सुभाषनगर थाना हापुड़ ,. ओमप्रकाश पुत्र काबू सिंह निवासी ग्राम खड़खड़ी थाना हापुड़ देहात, आबिद हसन पुत्र अली हसन निवासी मो० सिकन्दरगेट मोती कालोनी थाना हापुड़ नगर, रिकू कुमार पुत्र अन्तराम सिंह निवासी कासमपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़, भोला शंकर उर्फ लक्की पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जसरूप नगर मोदी नगर रोड थाना हापुड़ ,मुकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी न्यू श्री नगर कालोनी देवलोक थाना हापुड़, संजीत कुमार गौतम पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बढ़नपुर थाना बाबूगढ़ छावनी व ईश्वर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर को राजेन्द्र उर्फ राय के मकान मुजफ्फपुरा मीनाक्षी रोड से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे घटनास्थल से 1,14,895/- रुपये नकदी, 18 मोबाईल फोन (12 टच स्क्रीन मोबाइल से 06 की-पेड मोवाइल), 05 कैलकुलेटर, 01 लैपटॉप मय यार्जर, 14 रशीद बुक, 28 रजिस्टर, 06 डेली डायरी, 537 तारा की गड्‌डी, 1 क्यूआर कोड, 3 फ्लैक्स बोर्ड, 2 पेन आदि बरामद किए ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राय शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने मकान में जुआ/सट्टा खिलाता है तथा QR कोड़ जो राजेन्द्र के मोबाइल नंबर से लिंक है, पर ऑनलाइन पेमेन्ट करके भी जुआ और सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ कमाता है।

 

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page