BreakingCrime NewsHapurSimbhaoliUttar Pradesh
शादी के लिए घर में रखें एक लाख रुपए नगद व लाखों के जेवरात चोरी
शादी के लिए घर में रखें एक लाख रुपए नगद व लाखों के जेवरात चोरी
सिंभावली। गांव मुरादपुर किसान फारुख ने बताया कि बेटी की निकाह के लिए घर में रखी सैफ और संदूक में गहने और एक लाख रुपये की नकदी रखी हुई थी। देर रात को परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। इसी बीच घर में छत के रास्ते से चोर घुस आए और कमरों में रखी सैफ व संदूक खंगाल दिया। जिनमें रखे करीब तीन लाख के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि सुबह होने पर सामान बिखरा देखा और सैफ व संदूक में रखी नकदी- गहने गायब मिले।
इंस्पेक्टर संजय पांडेय का कहना है कि संबंधित मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
7 Comments