22 जनवरी को कसेरठ बाजार होगा राममय,एलईडी से दिखाया जायेगा लाईव प्रसारण,बाजार को भगवामय कर सजवाकर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा व प्रसाद वितरण
![market](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/market-1-jpg.webp?fit=1213%2C1600&ssl=1)
22 जनवरी को कसेरठ बाजार होगा राममय,एलईडी से दिखाया जायेगा लाईव प्रसारण,बाजार को भगवामय कर सजवाकर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा व प्रसाद वितरण
हापुड़
हापुड़ । शनिवार को कसेरा एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है जिसमे रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। जिसको पूरा विश्व एक त्योहार के रूप में मनाने जा रहा है। इस कार्य के मध्य कसेरा एसोसिएशन ने 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा को लाइव दिखाने के लिए 1 बड़ी LED स्क्रीन का प्रबन्ध ओर पूरे बाजार को भगवामय कर सजवाया जायेगा और सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रसाद वितरण एवं शाम को बाजार में स्तिथि राम मंदिर पर 551 दीपक प्रज्जलित किया जायेगा। शाम को कसेरा एसोसिएशन के समस्त दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर दीप प्रजवल्लित कर खुशिया मनाएंगे।
बैठक में कसेरा एसोसिएशन के अध्य्क्ष जितेंद्र जैन जिम्मी, महामंत्री गोविन्द अग्रवाल, टप्पू जैन, योगेन्द्र अग्रवाल, विनीत जैन,नवनीत अग्रवाल, सिद्धार्थ मित्तल,सोनू मोनू जैन, प्रदीप जैन, विनोद गोयल, अशोक गोयल, सतीश चंद अग्रवाल, दिनेश गुप्ता,भजन वर्मा,अमित शर्मा, हनी गोयल,जितेंद्र कंसल,राजेश जैन, अंकुर कंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।