धोखाधड़ी का झूठा आरोप लगाकार कारगिल शहीद की पत्नी को करवाया गिराफ्तार
धोखाधड़ी का झूठा आरोप लगाकार कारगिल शहीद की पत्नी को करवाया गिराफ्तार
ग्रामीण से 10 लाख रुपये उधार लेकर न लौटाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में कारगिल युद्ध में शहीद की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी प्रेमवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी थी। जिसके अनुसार पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवरपाल उनके परिचित हैं। जिनके पास थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझैडा कला निवासी इस्ते चौधरी का आना जाना था, जो गांव अठसैनी के निकट एक पेट्रोल पंप का संचालन करता है। जहां उसकी मुलाकात इस्ते चौधरी से हुई। प्रेमवीर की जमीन गंगा एक्सप्रेसवे में जाने के बाद उसे मुआवजा मिला था। मुआवजे की रकम उसने अपनी माता केला देवी के बैंक खाते में जमा करा दी। इसी दौरान इस्ते चौधरी ने डीजल की गाड़ी मंगाने के लिए दस लाख रुपये एक माह के लिए उधार मांगे। अच्छे संबंध होने के चलते उसने 11 जून 2021 को आरोपी के बैंक खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक माह बीतने के बाद जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने पैसे लौटाने से इन्कार करते हुए उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर इस्ते चौधरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले की जांच जारी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान पेट्रोल पंप मालिक इमराना खातून निवासी मेरठ का नाम प्रकाश में आया, जो कारगिल शहीद जुबैर की पत्नी है। उन्होंने बताया कि इमराना को दबिश देकर उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
10 Comments