JEE Mains में 100% मार्क्स लाने वाले निकुंज और निपुण को भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने किया विद्या रत्न पुरूस्कार से सम्मानित
हापुड़़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह उपाध्यक्ष हिमांशु जैन सचिव मुदित मोहन अग्रवाल और संस्था के भावी अध्यक्ष सचिन गोयल ने JEE Mains मे 100% नंबर लाकर हापुड़ का नाम रोशन करने वाले बच्चों के घर जाकर मिठाई खिलाई औऱ बंधाईयां दी हैं।
अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि इन दोनों बच्चों ने हापुड़ का नाम रोशन किया है और उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने पूरे भारत में हापुड़ शहर को गौरवांवित किया है ।
सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा कि और बच्चों को भी इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सचिन गोयल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की निकुंज गोयल और निपुण गोयल ने जेईई मेंस की परीक्षा में 100 परसेंटाइल व 99.99 परसेंटाइल हासिल की।
9 Comments