रोगी को छोड़कर आ रही एंबुलेंस में जेसीबी ने मारी टक्कर
रोगी को छोड़कर आ रही एंबुलेंस में जेसीबी ने मारी टक्कर
क्षतिग्रस्त एंबुलेंस के चालक व अन्य स्टाफ सुरक्षित, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त
हापुड़।
हापुड़ की गढ़ रोड पर नवीन मंडी के पास मरीज छोड़कर वापस लौट रही 108 एंबुलेंस में पीछे से आ रही जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एंबुलेंस आगे चल रही बस से भिड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी के चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से एंबुलेंस को सड़क के एक तरफ कराया।
शासन द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस गुरुवार की दोपहर मरीज
को अस्पताल छोड़ कर वापस लौट रही थी। जैसे ही एंबुलेंस
नवीन मंडी के सामने पहुंची तो जेसीबी मशीन के चालक ने उस
से नियंत्रण खो दिया और जेसीबी मशीन ने आगे चल रही एंबुलेंस में टक्कर मार दी। एंबुलेंस भी आगे चल रही बस से भिड़ गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर एंबुलेंस स्टाफ व पुलिस मौके पर पहुंची। राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था। इस दौरान एंबुलेंस आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में सवार चालक पूर्णानंद शर्मा और नर्सिंग स्टाफ हरि ओम बाल-बाल बच गए।
11 Comments