fbpx
Sports

IPL 2019 : मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर

मुंबई इंडियंस की टीम जब रविवार को मुंबई में 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो इसमें सबसे ज्यादा ध्यान जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कार्यभार प्रबंधन पर लगा होगा. पांड्या को पिछले छह महीनों में दो बार चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वह सितंबर में एशिया कप में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को भी लगता है कि पांड्या के कार्यभार पर निगाह रखी जानी चाहिए क्योंकि उनकी पीठ के निचले हिस्से की चोट बार बार उभर आती है. उन्होंने कहा, ‘वह सहयोगी स्टाफ की सलाह पर खेलेगा.’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को भी लगता है कि विश्व को देखते हुए आईपीएल में कार्यभार की जिम्मेदारी खुद खिलाड़ियों पर है.

बुमराह एक अन्य खिलाड़ी हैं जिन पर भारतीय टीम प्रबंधन की निगाह लगी होगी. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस बुमराह का बोझ कैसे संभालते हैं, विशेषकर तब जब अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी के लिए पहले छह मैच नहीं खेलेंगे. रोहित के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह लगी होगी क्योंकि उनके विश्व कप में पारी का आगाज करने की उम्मीद है.

इसके अलावा तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में युवराज सिंह को शामिल किया है जिसमें कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव जैसे बिग हिटर भी मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरां, मिचेल मैक्लेनाघन को आजमाया जा सकता है जबकि क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, अनुकूल रॉय, राहुल चहर और उभरते हुए स्टार मयंक मार्केंडय मुंबई को स्पिन में काफी विकल्प मुहैया करा सकते हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स बनी टीम में शिखर धवन मौजूद हैं जो विश्व कप से पहले रन जुटाना चाहेंगे. श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने के मौके को बढ़ा सकता है. दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और अनुभवी खिलाड़ी जैसे कॉलिन मुनरो और क्रिस मॉरिस शामिल हैं. ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा और नाथू सिंह की मौजूदगी से दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण पैना दिखता है.

Source link

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page