जेब से रुपये निकालने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया
जेब से रुपये निकालने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया
कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला देहली गेट पर सामान लेने जा रहे एक युवक को जेब से पैसे निकालने का विरोध करने पर जमकर मारापीटा गया। आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित युवक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक के पिता जावेद अली निवासी देहली गेट ने तहरीर में बताया है कि 23 मई की दोपहर उसका पुत्र सुहान कुछ सामान लेने के लिये अपने घर से कोठी गेट के लिये जा
रहा था । रास्ते मे एक युवक सलमान पुत्र जमशेद निवासी देहली गेट हापुड़ मिला और पुत्र की जेब में हाथ डालने लगा। जिसका उसके पुत्र ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके पुत्र को बड़ी बेहरमी लात धूसों से मारा पीटा और गाली गलौज की । जिससे उसका पुत्र घायल हो गया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे बचाया और घर छोड़ के गये। वही आरोपी युवक सलमान ने सभी के सामने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज तो तू बच गया पर मैं तूझे जान से मार दूंगा। मारपीट की घटना भी सीसीटीबी में कैद हो गई।
9 Comments