fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Entertainment

Indian Idol 12 : टाइगर श्रॉफ की बातें सुनकर फूट फूटकर रोने लगे पिता जैकी श्रॉफ, किए कई खुलासे

‘इंडियन आइडल सीजन 12’  के मंच पर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. दोनों अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से बयां करेंगे. पत्नी आयशा भी एक बड़े राज से पर्दा उठाएंगी.

‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का इस बार का वीकेंड काफी खास होने जा रहा है. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के ‘जग्गू दादा’ यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) स्पेशल गेस्ट बनकर शो में आएंगे. इससे सेट पर मस्ती भरा माहौल देखने को मिलेगा. इस एपिसोड में जैकी श्रॉफ कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) के ‘गोरिया रे गोरिया रे’ और ‘फैनी ने मुझे बुलाया’ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे.

इतना ही नहीं, जैकी दिलचस्प कहानियों से जजों और कंटेस्टेंट्स का काफी मनोरंजन भी करने वाले हैं. शो में एक पल ऐसा आएगा जब जग्गू दादा काफी भावुक हो जाएंगे. शो के दौरान आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जैकी श्रॉफ को एक वीडियो दिखाने वाले हैं. इस वीडियो में जैकी के परिवार ने उनके लिए खास संदेश भेजा है. शो पर उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने अपनी कुछ यादें बांटते हुए कहा, ‘आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब मैं पहली बार जैकी श्रॉफ से मिली थी, तब मैं 13 साल की थी.’

आयशा आगे कहती हैं, ‘असल में हम एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर मिले थे, जहां हमने 2 मिनट बात की और फिर मैंने घर आकर अपनी मां से कहा कि मैं एक ऐसे आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी. इस मुलाकात के 3 साल बाद मैंने फिर उन्हें देखा और फिर हमारे बीच बातचीत की शुरुआत हुई. हम अक्सर बाहर भी जाते थे.’ अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उन्होंने कहा, ‘उनसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके जैसा बढ़िया आदमी मिला. वो इस दुनिया के सबसे अच्छे पति और सबसे अच्छे पिता हैं.’

सिर्फ पत्नी ने ही नहीं, बल्कि उनके बेटे और आज के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने भी वीडियो में अपने पापा के लिए प्यार भरा संदेश भेजा. टाइगर कहते हैं, ‘सबसे पहले तो मैं सभी कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. सभी जजों को मेरा नमस्कार.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारी फैमिली ने आपके बारे में काफी कुछ बता दिया होगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आई लव यू वेरी मच डैड! जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है कि मैं हर दिन आपको गर्व महसूस कराऊं और मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं.’ जैकी श्रॉफ बेटे का यह संदेश सुन कर भावुक हो गए और उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ को इसके लिए शुक्रिया कहा.

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page