IND vs ENG: पहले T-20 Team India के पसीने छुड़ाने वाले Jofra Acher इस बात से हैं परेशान
अहमदाबाद: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Acher) ने कहा है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup) और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज ( Ashes) खेलने के अपने दोहरे लक्ष्य पर नजरें गड़ाने से पहले उन्हें अपनी कोहनी (Elbow) की परेशानी दूर करनी होगी.
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जोफ्रा आर्चर (Jofra Acher) ने पहले टी20 मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने शुक्रवार को मैच जीतने के बाद कहा,‘मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी (Elbow) का ध्यान रखना होगा.’
यह भी पढ़ें- पहले T-20 में हार के बाद कोहली ने कबूल की गलती, साथ में कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा,‘इस सीरीज के बाद मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि वर्ल्ड कप और एशेज खेल सकूं.’ पहले टी20 में मिली जीत के बारें में उन्होंने कहा,‘मुझे खुशी है कि इस जीत में योगदान दे सका. मैं 1 विकेट लूं या 3, मेरे स्टाइल में कोई बदलाव नहीं होता. कई बार विकेट मिलना किस्मत पर भी निर्भर करता है.’
— Jofra Archer (@JofraArcher) March 13, 2021
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मैच में लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) से गेंदबाजी की शुरूआत करके सभी को चौंका दिया. राशिद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को खाता खोलने का मौका दिए बिना पवेलियन भेज दिया.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Acher) ने कहा, ‘रणनीति कारगर साबित होते देखना कितना अच्छा लगता है. राशिद वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं कोहली (Virat Kohli) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जल्दी आउट करना बोनस की तरह था.’
3 Comments