ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की प्रगति बढ़ाएं-वीरेंद्र सिंह
ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की प्रगति बढ़ाएं-वीरेंद्र सिंह
हापुड़
हापुड़- जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी को अपेक्षित प्रगति बढ़ाने की हिदायत दी। समीक्षा बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सभी खंड प्रेरक और कम्प्यूटर आपरेटर मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विंदुवार गहन समीक्षा की। सभी को अपेक्षित प्रगति के लिए हिदायत दी गई। मॉडल घोषित ग्राम पंचायतों में भी आर आर सी का व्यवस्थित संचालन, और लॉग बुक भरने की हिदायत दी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा की इन दस्तावेजों के रहने पर ही ग्राम पंचायत अपने किए गए कार्यों की प्रमाणिकता साबित कर पाएगी। इन दस्तावेजों से यह भी पता चल पाएगा कि स्वच्छता सेवाओं को सही तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति में तेजी लाने और जी ओ टैग करने के लिए कहा गया। सिटीजन ऐप पर व्यक्तिगत शौचालय के लिए ऑन लाइन पेंडिंग आवेदनों का निस्तारण तेजी से करने, रेट्रोफिट सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हापुड़ बिशन सक्सेना, धौलाना संजय कुमार, सिंभावली शिवम पांडे, गढ़ मुक्तेश्वर अमित कुमार, सभी खंड प्रेरक और आपरेटर मौजूद रहे।