fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ में 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक रहेगा रुट डायर्वजन

त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ में 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक रहेगा रुट डायर्वजन

हापुड़। ट्रैफिक पुलिस ने आगामी त्योहारों (धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा,भैया दूज) पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र हापुड़ में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन दिनांक 10.11.2023 से 15.11.2023 तक प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक निम्न प्रकार किया जायेगा।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर किसी भी प्रकार की दुर्घटना व जाम को रोकने के लिए निम्न प्रकार से रूट डायर्वजन किया गया है। जो निम्न प्रकार है

हापुड़ से मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलंदशहर की ओर जाने वाले कमर्शिकल वाहनों को साइलों -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर से डाईवर्ट किया जाएगा।

गाजियाबाद दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी कमर्शिकल वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच 9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की और डाईवर्ट किया जाएगा।

बुलंदशहर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी कमार्शिकल वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच-9 वाया तातरपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवेर्ट किया जाएगा।

गढ़ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के कमार्शिकल वाहनों को ततारपुर गोल चक्कर से शहर में प्रतिबंध रहेंगे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page