विदेश में नौकरी दिलानें के नाम पर फौजी के बेटें से फर्जी वीजा थमा ठगें एक लाख रुपये
विदेश में नौकरी दिलानें के नाम पर फौजी के बेटें से फर्जी वीजा थमा ठगें एक लाख रुपये
हापुड़
हापुड़। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने बीएसएफ में सिपाही के बेटे से एक लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जाली वीजा भी थमा दिया। जानकारी होने पर अच्छेजा निवासी पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव अच्छेजा के आकाश के पिता * सुरेंद्र सिंह बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब के अमृतसर की 144वीं बटालियन में है। उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से वह नौकरी की तलाश कर रहा था, इस दौरान उसने कुछ लोगों से नौकरी के बारे में पूछताछ की थी।
पीड़ित ने बताया कि विदेश में नौकरी करने के उद्देश्य से उसने थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मादापुर निवासी एजेंट से संपर्क किया था। आरोपी ने उसकी नौकरी कुवैत में लगवाने की बात कहते हुए झांसे में ले लिया। इसके बाद उसने वीजा बनवाने की बात कहते हुए एक लाख रुपये ले लिए।इतना ही नहीं उसे जाली योजा भी थमा दिया। लेकिन उसके बाद जब उसने गहनता से जांच की तो मामला फर्जी निकला। युवक से रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई होगी