ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

मिशन शक्ति अभियान में पुलिस अधिकारियों ने रसूलपुर में लगाई चौपाल, दीक्षा शर्मा को बीट अफसर बनाया

मिशन शक्ति अभियान में पुलिस अधिकारियों ने रसूलपुर में लगाई चौपाल,दीक्षा शर्मा को बनाया बीट अधिकारी
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान में लगाई चौपाल
जिसमें महिलाओं को 1090 1098, 1076, व सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में महिलाओं को सुझाव दिए। इसी क्रम में गांव रसूलपुर की बीट अधिकारी दीक्षा शर्मा हर घर की महिलाओं की बात सुन कर उनकी समस्या का समाधान करेंगी। वही प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने महिलाओं को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और अगर गांव में कोई लड़का किसी को परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें जिसके लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। मनचलों जैसे लड़कों पर करवाई की जाएगी।
हापुड़ ट्रैफिक सीईओ स्तुति सिंह ने भी महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के बचाव हेतु नंबरों का इस्तेमाल कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं एंटी रोमियो के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया हापुड़ पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी और किसी भी सूरत में महिलाओं के उत्पीड़न को सहन नहीं किया जाएगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि घर के छोटे-छोटे मामले आपस में घर पर ही मिटाएं। और हर व्यक्ति की समस्या तसल्ली पूर्वक सुन समाधान किया जाएगा।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने महिलाओं को समझाते हुए बताया कि बच्चों को मोबाइल का सही चीजों में इस्तेमाल करना चाहिए और परिजन बच्चों पर ध्यान दें कि बच्चे सही काम कर रहे हैं या नहीं। इसी के साथ सरकार की योजनाएं जैसे सुकन्या योजना के बारे में बताया सभी को मिशन शक्ति, बीट के बारे में जानकारी दी।
एडिशनल मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह, सीओ सदर अशोक कुमार सिसोदिया, बाबूगढ़ स्पेक्टर शीलेष कुमार, महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी स्पेक्टर प्रतिमा त्यागी, महिला कांस्टेबल करिश्मा, महिला कांस्टेबल पाकी, दीक्षा शर्मा शीतल, दीक्षा चौहान, कांस्टेबल सतीश कुमार, एसआई अजीत कुमार ग्राम प्रधान अमित कुमार चौधरी, बनखंडा प्रधान सुरेश चंद, अनिल बैरागी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page