संपत्ति हड़पने के लिए कलियुगी बेटें ने पिता पर शराब पीनें का आरोप लगाकर नशा मुक्ति केंद्र में करवाया भर्ती, पुलिस ने करवाया मुक्त
संपत्ति हड़पने के लिए कलियुगी बेटें ने पिता पर शराब पीनें का आरोप लगाकर नशा मुक्ति केंद्र में करवाया भर्ती, पुलिस ने करवाया मुक्त
हापुड़
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने पिता पर शराबी होने का झूठा आरोप लगाकर नशामुक्ति केंद्र में भेज दिया। इतना ही नहीं पिता द्वारा अलग मकान बनाकर दिये जाने के बावजूद पुत्र आए दिन पिता को तंग करता है। पिता ने पुत्र पर 11 हजार रूपये चोरी करने का भी आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज कराया है।
बाबूगढ़ के गांव मुदाफरा बागड़पुर निवासी गंगाशरण ने बताया कि उसका पुत्र राजेश आये दिन उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करता रहता है । राजेश को उसने अलग करके दूसरा घर दिया हुआ है। जिसमें राजेश अपने परिवार के संग रहता है। इसी मुकदमे में रंजिश व अपनी गलत आदतों के कारण राजेश उसको नाजायज परेशान करने की नयी नयी तरकीब बनाता रहता है।
उन्होंने बताया कि 21नवंबर को रात्री में पीड़ित अपने घर पर मौजूद था तभी राजेश घर में घुस आया और देशी शराब के दो पव्वा को उनके शरीर व कपड़ों पर छिड़क दिया तथा उनकी जेब में रखे हुये 11 हजार 150 रूपये भी चोरी कर ले गया। इसके बाद राजेश ने नशामुक्ति केन्द्र को झूठा फोन कर दिया कि मेरा पिता शराब पीकर आये दिन मेरी पत्नी व बेटी के सामने नंगा होकर लड़ाई झगड़ा करते हैं।
नशामुक्ति केन्द्र वालों को बुलाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध उसको नशामुक्ति केन्द्र वालों के सुपुर्द कर नशामुक्तिकेन्द्र लोहिया नगर मेरठ में बन्द करा दिया। जिसकी सूचना पीड़ित की पुत्रियो को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया तथा उसको नशामुक्ति केन्द्र से निकलवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुनिता मलिक ने बताया कि आरोपी पुत्र के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी