हापुड में युवति ने घोड़े से उतार कर क्यों की दूल्हे की पिटाई
हापुड में युवति ने घोड़े से उतार कर क्यों की दूल्हे की पिटाई
गढ़मुक्तेश्वर;- घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे को घोड़े से उतार दिया गया और एक युवती ने उसे थप्पड़ मार दिया. घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस दौरान युवती ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लड़की स्कूटर पर सवार होकर पहुंची
क्षेत्र के एक गांव के युवक का शुक्रवार देर शाम अंतिम संस्कार होना था। देर शाम घुड़चढ़ी की रस्म अदा की जा रही थी। दूल्हा घोड़ी पर बैठा था और रिश्तेदार परिचित बैंड की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान अमरोहा जिले के एक गांव की युवती स्कूटर पर सवार होकर वहां पहुंची।
लड़की ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया
लड़की ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर थप्पड़ जड़ दिया. घटना को देख वहां सन्नाटा छा गया। लोगों ने किसी तरह लड़की को रोका. इस पर युवती ने युवक को अपना प्रेमी बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था
लोगों ने मामले की सूचना बहादुरगढ़ थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई। पुलिस के समक्ष युवती ने आरोप लगाया कि युवक और उसके बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं, जिसका सबूत उसके पास है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अभी तक लड़की की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
11 Comments