आम के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का हो रहा अवैध कटान
आम के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का हो रहा अवैध कटान
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में धड़ल्ले से चल रहा है गोरखधंधा
वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए कई कुंतल लकड़ी कब्जे में ली
गढ़मुक्तेश्वर
शासन की शक्ति के बाद भी आम की हरे-भरे फलदार पेड़ों के अवैध कटान पर रोक नहीं लग पा रही है हालांकि वन विभाग की टीम ने अवैध कटान का भंडाफोड़ करते हुए कई कुंतल लकड़ी कब्जे में ली है
शासन की पूरी सख्ती के बाद भी आम के हरे भरे प्रतिबंधित फलदार पेड़ों की कटान पर कोई रोक नहीं लग पा रही है जिसके चलते मैंगो बेल्ट कह लाए जाने वाले बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में धड़ल्ले के साथ प्रतिबंधित आम के हरे पेड़ो पर आरा चलाया जा रहा है सूचना मिलने पर बुधवार को वन विभाग की टीम बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांवों के जंगल में पहुंची जिसकी भनक लगते ही आम के हरे भरे पेड़ काट रहे लोग मौके से फरार हो गए हालांकि वन टीम ने कई कुंतल लकड़ी बरामद करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में वन विभाग की तरफ से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी