जल बचाओ तो जीवन बचेगा हुई गोष्ठी ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित मांगा सहयोग
जल बचाओ तो जीवन बचेगा हुई गोष्ठी ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित मांगा सहयोग
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। नमामि गंगे जल आपूर्ति के तत्वावधान में ब्लाक में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जल बचाओ तो जीवन बचेगा पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहयोग की अपेक्षा कर सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश कुमार कर्दम ने कहा कि जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है भूगर्भीय जल लगातार गिर रहा है जो भविष्य की चिन्ता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जल बचाने के लिए जन अभियान बनाकर सहयोग करेंगे तो कोई कारण नहीं कि हम अपने मिशन में सफल न हो सकें। क्षेत्र पंचायत सदस्य परवेज चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर अभियंता धर्मवीर केन, लटूर सिंह ग्राम प्रधान बिजेन्द्र सिंह पसवाड़ा प्रधान बिजेन्द्र करीमपुर ने भी जल की बर्बादी रोकने तथा जल संचय करने को जन अभियान का सुझाव दिया और मौजूद को संकल्प कराया गया।
4 Comments