I I A के आगरा अधिवेशन में हापुड़ के उघमियों ने भी रखी समस्याएं ,सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा
हापुड़। हापुड़ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की आगरा में आयोजित 31वीं आम सभा में हापुड़ चैप्टर के सदस्यों ने भी भाग लिया। जिसमें उद्योगों के समक्ष होने वाली समस्याओं को उठाया।उद्यमी राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार की एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था योजना के तहत एक ब्लॉक एक उत्पाद योजना पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि यह योजना छोटे उद्यमियों व किसानों की आय में भी वृद्धि करेगी। उन्होंने
बैठक में हापुड़ चेप्टर की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके अलावा धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व दूषित पानी की निकासी की समस्या को भी रखा।
अशोक छारिया ने रजिस्टर्ड उद्योगों को देनदारों द्वारा भुगतान में की जाने वाली देरी की समस्या को उठाया।
सभा में भाग लेने वालों में पवन शर्मा, विजय शंकर शर्मा, धीरज चुग सोनू , प्रमोद गोयल, अतुल गोयल, संदीप चौधरी, सुशील कुमार, गौरव अग्रवाल, संजय गोयल, संजय त्यागी, पिंटू त्यागी, हरीश ग्रोवर, प्रशांत मित्तल, नीरज गुप्ता व अनिल कंसल शामिल थे।
5 Comments