भारत चीन सीमा पर शहीद हुए बहादुर पुलिसकर्मियों को हापुड़ में एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजली

भारत चीन सीमा पर शहीद हुए बहादुर पुलिसकर्मियों को हापुड़ में एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजली

हापुड़। शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। 21 अक्टूबर का दिन उन दस पुलिस वालों को समर्पित है, जो 1959 में भारत चीन की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। इस दिन पुलिस में सेवा करने के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

भावभीनी श्रद्धांजलि दी हापुड़ जिले की पुलिस नें स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में 1959 में भारत-चीन बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंख नम हो गई।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वर्ष 1959 में भारतीय पुलिसकर्मियों की चीन की सीमा पर गश्त कर रहे थे। तभी चीनी सैनिकों ने हमला बोल दिया था। इसमें कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

शनिवार की सुबह पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अफसरों ने नमः आंखों से श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान एएसपी राजकुमार
अग्रवाल, सीओ स्तुति सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version