रिस्पांस टाइम में गाजियाबाद पुलिस ने फिर मारी बाजी
रिस्पांस टाइम में गाजियाबाद पुलिस ने फिर मारी बाजी
गाजियाबाद
घटना के बाद डायल-112 पर कॉल करने के बाद मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम में जिला एक बार फिर अव्वल रहा है। रिस्पांस टाइम के मामले में गाजियाबाद चौथी बार नंबर वन आया है। सिद्धार्थनगर को दूसरा और हापुड को तीसरा स्थान मिला है।
पिछले आठ माह में गाजियाबाद 10वें स्थान से खिसक कर पहले स्थान पर आ गया है और लगातार चार माह से इसी स्थान पर बना हुआ है। यूपी 112 की ओर से जारी सूची के मुताबिक संत रविदास नगर चौथे और कानपुर कमिश्नरी पांचवें स्थान पर है. इटावा छठे और फतेहगढ़ सातवें स्थान पर है।
नवंबर माह में गाजियाबाद जिला 14वें स्थान पर था, जबकि कमिश्नरी बनने के बाद दिसंबर माह में जिला 10वें स्थान पर पहुंच गया। जनवरी में पांचवां, मार्च में तीसरा, अप्रैल में दूसरा। इसके बाद मई में पहला स्थान, जून में पहला स्थान और जुलाई में पहला स्थान और अब अगस्त में भी इसे पहला स्थान मिला है।
यूपी-112 द्वारा जारी रैंकिंग में गाजियाबाद का रिस्पांस टाइम अगस्त में 6.55 मिनट रहा, जबकि सिद्धार्थनगर का 7.43, हापुड का 8.02, संत रविदास नगर का 8.02, कानपुर कमिश्नरी का 8.04 और इटावा का 8.09 मिनट रहा।
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में शहरी पुलिस डायल-112 पर कॉल के बाद 6.48 मिनट में मौके पर पहुंचती है, जबकि ग्रामीण पुलिस का रिस्पांस टाइम 7.19 मिनट है। प्रयागराज अंतिम स्थान पर है। यहां रिस्पॉन्स टाइम 16.23 मिनट है।