Hapur News : व्यक्ति ने एक महिला पर उसके पुत्र के धर्मांतरण का आरोप लगाया
Hapur News : व्यक्ति ने एक महिला पर उसके पुत्र के धर्मांतरण का आरोप लगाया
धौलाना। मोहल्ला मालीवाड़ा निवासी व्यक्ति ने एक महिला पर उसके पुत्र के धर्मांतरण का आरोप लगाया है, आरोप है कि महिला ने उसके पुत्र सचिन को जिशान बना दिया। हालांकि पुत्र और पुलिस इसे रुपये के लेनदेन का विवाद बता रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों में बुधवार को मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुत्र का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।
चाऊमीन का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा था कि उसका पुत्र एक महिला के साथ रह रहा है। महिला ने उसके पुत्र का धर्मांतरण करा दिया है और अब परिवार के अन्य लोगों पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही है।
कुछ दिन के बाद उसकी पुत्री की शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियों में वह लगा था। इस दौरान घर पहुंची महिला और उसके पुत्र ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर पुत्र ने महिला का साथ देते हुए उसकी पिटाई कर दी।
वहीं पुत्र ने पिता के आरोपों का खंडन किया है। पुत्र का कहना है कि उसने किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं किया है और न ही उसकी अभी तक किसी से शादी हुई है।
थाना प्रभारी मुनीश चौहान का कहना है कि धर्मांतरण जैसा कोई मामला अभी प्रकाश में नहीं है। रुपयों के लेनदेन को लेकर पिता पुत्र में विवाद है, जिसे लेकर दोनों के बीच बुधवार को भी मारपीट हुई थी। आरोपी पुत्र का शांतिभंग में चालान किया गया है
7 Comments