हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित किया दीपावली उत्सव

हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित किया दीपावली उत्सव,कानून में ऑनलाइन दवा बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है,हो रहा है उत्पीड़न – विकास गर्ग

हापुड़ । हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा व दीपावली उत्सव मिलन पार्टी हॉल शिवपुरी पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त औषधि मेरठ मंडल अरविंद कुमार गुप्ता व औषधि निरीक्षक जनपद हापुड़ उर्मिला अग्रवाल ने उपस्थित दवा विक्रेताओं को ड्रग कानूनों नारकोटिक्स और टी. बी. दवाओं की खरीद बिक्री पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में दवा विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ साथ सदस्यों को ड्रग कानून के अंतर्गत कार्य करने और नार्कोटिक्स दवाओं को डॉक्टर के पर्चे पर रिकॉर्ड के साथ बिना किसी भय के बिक्री करने को कहा कार्यक्रम में महामंत्री विकास गर्ग ने ऑनलाइन दवा बिक्री को लेकर चिंता वयक्त करते हुए कहा कि कानून में ऑनलाइन दवा बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं और इससे दवा विक्रेताओं को उत्पीड़न और नुकसान का सामना करना पड़ रहा जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान तिलक शाल बुके व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद गर्ग व सतीश चंद त्यागी को एसोसिएशन की ओर से लाईफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डॉ. राकेश कुमार अग्रवाल ने किया जिन्होंने अपनी चुटीली शैली में कविता पाठ करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम में गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली व पिलखुवा से आए दवा विक्रेताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दवा विक्रेताओं ने स्वरूचि भोज का आनंद लिया उसके पश्चात सभी सदस्यों को दिपावली उपहार वितरित किया गया

कार्यक्रम में साधु सिंह, संजय अग्रवाल, विनीत जिंदल, संजय त्यागी, अनिल अग्रवाल, दीपक त्यागी, गौरव गर्ग, सुशील शर्मा, अरुण गोयल, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, शैलेंद्र अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राजीव डंग, संजीव कुमार, शिखर गुप्ता, अनुराग गर्ग, संजय जैन, गीता सचदेवा, कु. विनीता, अनिल रुहेला, मनोज सिंघल, सुनील कुमार, आबिद खान, प्रवेश कुमार, ललित जिंदल, विनोद त्यागी, संजीव गर्ग, अरुण सचदेवा, नवीन जैन, रोहित डंग, मोहन सेठी, अमित गोयल, सौरभ अग्रवाल, विकास चुग, प्रवीण आर्य, अंकुर शर्मा, सत्येंद्र, मोहित त्यागी, अमित शर्मा, मौ. आज़ाद, नीरज डाबरा, लईक अहमद, विशाल जिंदल, राजीव गुडलक, मनोज जैन, बोबिंद्र त्यागी, नीरज डाबरा, विकास त्यागी, गुलशन मालिक आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version