News
Hapur
होन्डा सिटी में तस्करी कर रहे तीन शराब तस्कर बरामद,आठ पेटी शराब बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जायी जा रही शराब सहित 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब , शराब की तस्करी करने में प्रयुक्त 2 कार बरामद की।
पुलिस. ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब बांटनें वाले तीन तस्कर साकिर ,अरुण शर्मा , हरमेन्द्र को गिरफ्तार कर 8 पेटी शराब, गाडी होन्डा ,तंमचा बरामद की।
7 Comments