पीएमश्री में चयनित सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूलों को देंगे टक्कर,शीघ्र विद्यालयों का होगा कायाकल्प शुरू:बीएसए
पीएमश्री में चयनित सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूलों को देंगे टक्कर,शीघ्र विद्यालयों का होगा कायाकल्प शुरू:बीएसए
हापुड़।
पीएम श्री योजना में जिले से चयनित चार सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प
शीघ्र शुरू होने जा रहा है। इन विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को सभी
सुविधाएं मिलेगी। ये विद्यालय सुविधा देने के मामले में कान्वेंट स्कूलों
को टक्कर देते दिखाई देंगे। भविष्य में इन स्कूलों में इंटरमीडिएट तक
पढ़ाई कराई जायेगी। ऐसा होने से स्कूल ड्राप आउट भी कम होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने बताया कि पीएम श्री स्कूल
योजना जिले से चार स्कूलों का चयन हुआ है,उनमें धौलाना ब्लाक यूपीएस
हिम्मतनगर,गढ़मुक्तेश्वर प्राथमिक विद्यालय,हापुड़ ब्लाक उच्च प्राथमिक
कंपोजिट विद्यालय व सिंभावली यूपीएस कंपोजिट विद्यालय हिम्मतपुर शामिल
है।
उन्होंने बताया कि योजना में चयनित एक विद्यालय पर करीब दो करोड़
रुपये खर्च होने का अनुमान है। विद्यालय में स्मार्ट क्लाश,हाईटैक
गणित,साइंस लैब,प्रत्येक कक्षा का अलग-अलग कक्ष,रैन वाटर हार्वेस्टिंग
सिस्टम,सभी कक्षा स्मार्ट होगी। प्रत्येक ब्लाक से एक -एक विद्यालयों का
चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन विद्यालयों के लिए एक-एक लाख व एक विद्यालय
में कायाकल्प के लिए 75 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है। अब शीघ्र ही
विद्यालयों में कार्य शुरू करा दिया जायेगा। अब चयनित विद्याल