Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई सुस्ती एक्सपर्ट ने कहा – आगे कीमतें बढ़ेंगी
Gold Silver Price Today: लगातार तेजी के बाद बुलियन मार्केट सुस्ती दर्ज की जा रही है. MCX पर सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 59556 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी सपाट ट्रेड है. MCX पर सिल्वर का रेट हल्की मजबूती के साथ 75467 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक सोने और चांदी में तेजी रहेगी
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव हल्की उछाल के साथ 1970 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी सुस्ती है. कॉमैक्स पर चांदी का रेट 25 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है. घरेलू और विदेशी बुलियन मार्केट में आई सुस्ती की वजह US FED का ब्याज दरों पर आने वाला फैसला है जिसका इंतजार निवेशक कर रहे हैं.
सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहेगी. कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 59300 रुपए खरीदें. यह 59800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाएगा. इसके लिए 59000 का स्टॉप लॉस रखें. इसी तरह चांदी का सितंबर वायदा 75000 रुपए खरीदें. इसके लिए 76000 रुपए प्रति किलो ग्राम का टारगेट और 74400 रुपए का स्टॉपलॉस होगा