fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

कार्तिक गंगा मेलें में एसबीएम स्टाल से दिखी विकसित व स्वच्छ गांव की झलक

कार्तिक गंगा मेलें में एसबीएम स्टाल से दिखी विकसित व स्वच्छ गांव की झलक

हापुड़

हापुड़: कार्तिक पूर्णिमा गढ़ मुक्तेश्वर गंगा मेला में लगी कृषि एवम विकास प्रदाशनी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्टाल से विकसित व स्वच्छ गांव तथा इसके लिए किए जा रहे प्रयासों की झलक दिख रही है। प्रदर्शनी में आए लोग एसबीएम स्टाल से अपनी जिज्ञासा के अनुरूप जानकारी लिए। स्टाल पर आए लोगों को जानकारी और स्वच्छता के लिए स्वयं जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह और उनकी एसबीएम की टीम करती रही। खंड विकास अधिकारी गढ़ मुक्तेश्वर विजय कुमार और धौलाना अभिमन्यु सेठ ने भी एसबीएम स्टाल का जायजा लिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गढ़ मुक्तेश्वर अमित कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिंभावली शिवम पांडे एसबीएमएम स्टाल का जायजा लेते रहे और बेहतर व्यवस्था बनाए रखें। जिला समन्वयक गोपाल राय के साथ जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के हरकीरत सिंह और उनकी टीम ने भी स्टाल पर आए लोगों को पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दोनो चरणों प्रथम और द्वितीय का प्रदर्शन किया गया है। प्रथम चरण के लिए व्यक्तिगत शौचालय का एक मॉडल लगाया गया है। दूसरे चरण की जानकारी देने के घर घर कूड़ा इक्ठा करने के लिए खरीदे गए एक वाहन को प्रदर्शित किया गया है। किचन अपशिष्ट के प्रबंधन और विशेष स्थिति मे जल शोधन की जानकारी देने के लिए तीन मटकों का प्रदर्शन किया गया है। नालियों के माध्यम से शिल्ट तालाब में न जाने पाए इसके लिए एक शिल्ट्ट स्केचर के मॉडल का प्रदर्शन किया गया है। एसबीएम स्टाल के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के साथ साथ विकसित गांव का प्रदर्शन किया गया है। धौलाना विकास खंड की ग्राम पंचायत नारायणपुर बसका के खेल मैदान का मॉडल प्रदर्शित किया गया है। सतत विकास के लक्ष्यों को भी प्रदर्शित कर स्वच्छ, सुंदर, हरित, पर्याप्त जल युक्त गांव आदि का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में आए लोगों ने सभी मॉडलों में रुचि दिखाई और समझने की कोशिश की। तीन मटकों में भी लोगों ने विशेष रुचि दिखाई और इनके प्रयोग की जानकारी ली। खेल मैदान का भी मॉडल लोगों को रास आया। अधिकतर लोगों को यकीन भी नही हो रहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल मैदान विकसित हुए हैं। जिला समन्वयक गोपाल राय , हरकीरत सिंह, खंड प्रेरक संदीप शर्मा ने आए लोगों को जानकारी देकर जिज्ञासा को शांत और संतुष्ट किया

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page