fbpx
BreakingBulandshahrCrime NewsNewsUttar Pradesh

झूठी निकली सामूहिक दुष्कर्म की घटना, आरोपी के साथ होटल गई थी छात्रा

झूठी निकली सामूहिक दुष्कर्म की घटना, आरोपी के साथ होटल गई थी छात्रा

बुलंदशहर

जहांगीराबाद क्षेत्र की एक छात्रा ने शहर के एक कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके तीन अज्ञात दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण आरोपी नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला। हालांकि, पुलिस अब छात्रा की मेडिकल जांच और बयानों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा ने कोचिंग सेंटर संचालक नामजद और उसके तीन अज्ञात साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

होटल में साथ बिताया समय
जहांगीराबाद थाना प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि युवती से उसकी कई महीनों से दोस्ती है. छात्र उससे मिलने कोचिंग सेंटर जाता था। 1 सितंबर को छात्रा उससे कोचिंग सेंटर में मिली और दोनों ने एक होटल में समय बिताया. देर होने पर लड़की ने आरोपी को घर छोड़ने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया. इससे दोनों के बीच बहस होने लगी।

परिजनों ने फोन किया तो वह घबरा गई
कॉल डिटेल के मुताबिक छात्रा की मां और बहन ने फोन पर पीड़िता की लोकेशन पूछी तो वह घबरा गई। मां और बहन की नाराजगी को भांपकर छात्रा औरंगाबाद में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंच गई, जहां छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा ने आरोपी धीरज को बुलाया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों को दवा लेकर औरंगाबाद भेजा था.

किसी रिश्तेदार द्वारा लिखी गई झूठी स्क्रिप्ट
पुलिस की जांच में पता चला कि छात्रा से पूछताछ के बाद रिश्तेदार ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी पटकथा लिखी और पीड़िता व उसकी मां को लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंच गए और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है
सोमवार को एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ अन्विता उपाध्याय ने कोतवाली पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। पुलिस ने गैंग रेप की घटना से इनकार किया है.

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page