सामान खरीदकर दुकानदार से की एक लाख रुपए की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
![froud](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/froud.jpeg?fit=259%2C194&ssl=1)
सामान खरीदकर दुकानदार से की एक लाख रुपए की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक दुकानदार से हापुड़ के रेलवे रोड़ निवासी एक युवक ने अपने दोस्त के साथ सामान खरीदकर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिंभावली के गांव बैठ निवासी शाहनवाज अली ने बताया कि हापुड़ के प्रेमपुरा निवासी गोलू से उनकी जान पहचान है। अक्सर वह उसकी दुकान पर आता जाता है। शाहनवाज ने बताया कि गोलू ने पिछले दिनों अपने एक साथी दिल्ली के नंदनगरी निवासी अनुराग शर्मा को 30 हजार रुपये का चेक और 70 हजार रुपये का सामान उधार दिया था। रुपये वापस कराने की जिम्मेदारी गोलू ने ली थी। निर्धारित समय में जब उनके रुपये वापस नहीं मिले।